iPhone 16 Launch से पहले Apple ने की बड़ी अनाउंसमेंट, हुए बड़े बदलाव| Kevan Parekh| GoodReturns

2024-08-27 5

टेक कंपनी एपल ने iPhone 16 सीरीज के लिए होने वाले इवेंट की तारीख को लेकर जानकारी कंफर्म कर दी है. इवेंट कैलिफोर्निया में स्थित एपल पार्क में 9 सिंतबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे आयोजित होगा. इवेंट से पहले कंपनी ने एक बड़ा एलान कर दिया है. कंपनी ने केवन पारेख (Kevan Parekh) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने का एलान किया है.

#kevanparekh #apple #iphone16 #kevanparekhCFO #AppleCFO
~PR.147~ED.70~GR.121~HT.96~